logo-image

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 70.22 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 70.20 के स्तर से नीचे फिसल गया।

Updated on: 16 Aug 2018, 10:49 AM

मुंबई:

भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निम्न स्तर तक लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 70.20 के स्तर से नीचे फिसल गया।

बता दें कि इससे पहले रुपयों के गिरावट पर  केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार (15 अगस्त) को कहा था कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।

गौरतलब है कि भू-राजनैतिक दबावों के साथ विदेशी मुद्रा के देश से बाहर जाने और कच्चे तेल की उच्च कीमतों के कारण रुपया मंगलवार को ऐतिहासिक निचले स्तर एक डॉलर के मुकाबले 70.08 रुपये तक पहुंच गया था। 

जेटली ने ट्वीट किया, 'विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में किसी भी प्रकार की अस्थिरता से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।'

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक रुषभ मारू ने कहा, 'उभरते और विकसित बाजारों की मुद्राएं भी गिर रही हैं, इसलिए RBI बाजार में आक्रामकता से हस्तक्षेप नहीं कर रही है।'

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार गिरावट, लाल निशान में खुले शेयर बाजार

हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बाजार में दखल देने से रुपये में गिरावट कुछ थमती दिखी।