logo-image

अगस्त में बढ़ी महंगाई लेकिन इंडस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार

अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के 2.36 फीसदी के मुकाबले अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई।

Updated on: 12 Sep 2017, 06:12 PM

highlights

  • अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है
  • जुलाई के 2.36 फीसदी के मुकाबले अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई

नई दिल्ली:

अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जुलाई के 2.36 फीसदी के मुकाबले अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.36 फीसदी हो गई।

गौरतलब है कि जून महीने में महंगाई अपने ऐतिहासिक न्यूनतम स्तर पर चली गई थी। जून में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी हो गई थी। 2012 में महंगाई के आकलन के लिए किए गए बदलाव के बाद यह सबसे निचला स्तर था।

जून का महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मीडियम टर्म के 4 फीसदी के लक्ष्य से भी कम था। हालांकि इसके बाद लगातार दो महीनों में महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है।

खुदरा महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी ने जहां अर्थव्यवस्था को झटका दिया है, वहीं इंडस्ट्रियल ग्रोथ की रफ्तार गति पकड़ती नजर आ रही है।

जुलाई महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) ग्रोथ की दर 1.2 फीसदी रही है। जून महीने में आईआईपी की ग्रोथ रेट -0.1 फीसदी हो गई थी। हालांकि पिछले साल के जुलाई महीने में आईआईपी की दर 4.5 फीसदी रही थी।

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 4% के बदले अब मिलेगा 5% महंगाई भत्ता