logo-image

Microsoft के सह संस्थापक पॉल एलेन का निधन

बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है.

Updated on: 16 Oct 2018, 09:15 AM

वाशिंगटन:

बिल गेट्स के साथ मिलकर 43 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले पॉल एलेन का निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है.

समाजसेवी भी थे पॉल
उनकी बहन जॉडी ने बयान में कहा, "मेरा भाई हर स्तर पर एक बेहतरीन शख्स था. अधिकतर लोग उन्हें टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं लेकिन हमारे लिए वह बहुत ही प्यारा भाई था और एक बेहतरीन दोस्त."

और पढ़ें : SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा

1953 में हुआ था जन्‍म
फॉर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलेन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 सबसे अमीर शख्स थे.