logo-image

दिल्ली में 'मौत' की फैक्ट्री, ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, 8 जख्मी

घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट होने की वजह से छत गिर गई जिसमें दबने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 जख्मी हैं.

Updated on: 04 Jan 2019, 06:41 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मोतीनगर के पास सुदर्शन पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है. घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट होने की वजह से छत गिर गई जिसमें दबने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं,8 लोग जख्मी है. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पंखा बनाने की फैक्ट्री में यह घटना हुई. सुदर्शन पार्क स्थित डी-96 में उस वक्त ब्लास्ट हुआ जब पंखा पेंट किया जा रहा था. 

और पढ़ें : केरल: सबरीमाला विरोध प्रदर्शन में करीब 100 पत्रकारों पर हमला, RSS पर लगा आरोप

उस वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और इमारत की छत गिर गई. जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर और दूसरे कर्मचारी दब गए.  मरने वालों में एक बच्ची समेत 7 लोग शामिल है.वहीं 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिसमें 8 गंभीर रूप से जख्मी है.  हालांकि, पुलिस का कहना है कि मलबा हटाए जाने के बाद ही साफ हो सकेगा कि इमारत कैसे गिरी और यहां हुआ धमाका किस चीज का था.