logo-image

यूपी: स्कूल प्रशासन ने बच्चों की पिटाई कर घर जाने को कहा, 28 घंटों से 2 बच्चे लापता

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां दुर्गाजी सीनियर सेकंडरी विद्यालय के दो छात्र पिछले 28 घंटों से स्कूल से गायब हैं। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों की पिटाई की और उन्हें दोपहर 12 बजे घर जाने को कह दिया था।

Updated on: 23 Sep 2017, 01:39 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मां दुर्गाजी सीनियर सेकंडरी विद्यालय के दो छात्र पिछले 28 घंटों से स्कूल से गायब हैं। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने बच्चों की पिटाई की और उन्हें दोपहर 12 बजे घर जाने को कह दिया था।

जानकारी के अनुसार जिले के मां दुर्गाजी सीनियर सेकंडरी स्कूल में कल दोपहर दो छात्रों की कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल ने पिटाई की। इसके बाद दोनों बच्चों को दोपहर 12 बजे स्कूल से घर जाने को कह दिया।

जब शाम तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने स्कूल जाकर बात की। परिजनों को बताया गया कि उनके बच्चे 12 बजे ही घर के लिए रवाना हो चुके हैं। परिजनों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि बच्चों को घर जाने के लिए कह दिया गया था।

और पढ़ें: नाराज़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

लापता हुए एक बच्चे के पिता ने कहा, 'जब बच्चा घर वापस नहीं लौटा तो मैं स्कूल पहुंचा, तब मुझे पता चला कि बच्चों को 12 बजे ही घर जाने के लिए कह दिया गया था।'

वहीं लापता हुए दूसरे बच्चे की मां ने कहा, 'स्कूल ने बच्चों को घर जाने के लिए कहा था बच्चे अब तक घर नहीं पहुंचे। हम पुलिस में इस मामले की शिकायत करेंगे।'

इस पूरे मामले में जिला स्कूल निरीक्षक ने कहा कि अगर मैनेजमेंट ने बच्चों की पिटाई की और स्कूल के समय में घर जाने के लिए कहा तो स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी की नन्हीं 'हीरल' से मुलाकात

बता दें कि हाल ही में ऐसी लापरवाही के चलते गुरुग्राम में मासूम बच्चे की स्कूल में ही हत्या हो गई थी। वहीं पानीपत में एक बच्ची के साथ यौन शोषण की कोशिश की गई थी। इन बड़ी घटनाओं के बावजूद स्कूल प्रशासन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।