logo-image

आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी Redmi Note 7 Pro की Flash Sale, मिलेंगे कई ऑफर्स

आज दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 7 प्रो की फ्लैश सेल शुरू हो रही है. ग्राहक इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और Mi.Com से खरीद सकते हैं.

Updated on: 03 Jul 2019, 11:19 AM

नई दिल्ली:

अगर आप पिछली सेल श्याओमी रेडमी नोट 7 प्रो (Xiaomi Redmi Note 7 Pro) स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए थे तो आज आपके लिए सुनहरा मौका हैं. आज दोपहर 12 बजे से रेडमी नोट 7 प्रो की फ्लैश सेल शुरू हो रही है. ग्राहक इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और Mi.Com से खरीद सकते हैं. पिछली सेल में ये फोन कुछ ही देर में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. वहीं बता दें कि आज इस सेल में श्याओमी रेडमी नोट 7 प्रो के नए  6 जीबी और  128 जीबी वेरियंट वाले फोन को भी उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत 15, 999 रखी गई है.

मिलेंगे ये ऑफर्स

- Mi स्टोर से ये फोन खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर और No Cost EMI दिया जा रहा है.

- जियो की तरफ से इस फोन पर 198 रुपये और इससे ज्यादा के रिचार्ज पर कैशबैक के साथ ही डबल डाटा का फायदा मिलेगा.

- एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस और डबल डाटा ऑफर के साथ 1,120 जीबी तक का डाटा फ्री दिया जा रहा है.

रेडमी नोट 7 प्रो को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 13,999 रुपये है.

- 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत मात्र 16,999 रुपये रखी गई है . 

ये भी पढ़ें: ये है दमदार Smartphones जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

Xiaomi Redmi Note 7 Pro के Specifications- 

वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर फ्रंट और रियर वाली रेडमी नोट 7 सीरिज में डॉट नॉच डिस्पले है, जो 6.3 इंच की है.

और पढ़ें: Xiaomi स्मार्टफोन Mi CC9 और Mi CC 9e आज होंगे लॉन्च, यहां जानें पूरी Details

गौरतलब है कि साल 2018 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले श्याओमी ने 2014 में अपना रेडमी स्मार्टफोन पेश किया था.