logo-image

MP Crime: 12 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को मिली सजा, जेल के साथ घर पर चला बुलडोजर

MP Crime: मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद से एक नजीर बनने वाली खबर सामने आ रही है. शनिवार को रेप के आरोपी के घर जब प्रशासनिक अमला पहुंचा तो सभी अंचभित रह गए. कुछ ही देर बाद प्रशासन का बुलडोजर भी आ धमका. बाद में पता चला कि 12 साल की बच्ची से रेप के आरोपी के

Updated on: 20 May 2023, 03:01 PM

highlights

  • 15 दिन पहले आरोपी ने 12 साल की बच्ची को बनाया था हवश का शिकार
  •  मुख्यमंत्री के आदेश में घर पर चलाया गया बुलडोजर 
  • दुष्कर्म, पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में हुआ मामला दर्ज 

नई दिल्ली :

MP Crime: मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद से एक नजीर बनने वाली खबर सामने आ रही है. शनिवार को रेप के आरोपी के घर जब प्रशासनिक अमला पहुंचा तो सभी अंचभित रह गए. कुछ ही देर बाद प्रशासन का बुलडोजर भी आ धमका. बाद में पता चला कि 12 साल की बच्ची से रेप के आरोपी के घर को तोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले 27 साल के आरोपी ने 12 साल की बच्ची के साथ रेप किया था. जिस पर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पास्को एक्ट और अन्य धाराओं में हुआ मामला दर्ज किया. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था. 

यह भी पढ़ें : 2000 Note News: 2000 का नोट बदलने में हो गई देरी तो क्या करें, जानें सही जवाब

बुलडोजर लेकर पहुंचा प्रशासनिक अमला 
जनपद के आलाधिकारी  पुलिसबल लेकर जैतपुर थाना इलाके के एक गांव में पहुंचे. जहां एक कच्चा मकान बना था. बाद में पता चला कि वह मकान रेप के आरोपी का है. बुलडोजर से मकान को जमीदोज कर दिया गया. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान सैकड़ों गांववाले मौके पर जमा हो गए. लोगों ने कहा कि रेप के आरोपी के साथ इसी तरह का व्यवहार करना चाहिए. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई से जनपद में सरकार की जमकर तारीफ की जा रही है. हालांकि आरोपी को 15 दिन पहले ही जेल भेजा जा चुका है... 

यह था मामला
आपको बता दें कि  पूरा मामला शहडोल जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां करीब  15 दिन पहले आरोपी ने रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक, 12 साल की मासूम घर में अकेली थी. उस वक्त उसके माता-पिता गांव में ही एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. तभी आरोपी ने बच्ची के साथ घिनौने काम को अंजाम दिया. रेप की घटना पूरे राज्य में आग की तरह फैल गई. मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को घटना की सूचना मिली. जिसे गंभीरता से लेते हुए आलाधिकारियों को जांच के आदेश दिये गए. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर बुलडोजर की कार्रवाई के आदेश दिए गये.