logo-image

रंगे हाथ पकड़ा गया घूसखोर पटवारी... तो निगल गया हजारों रुपये

मध्य प्रदेश में रिश्वत लेते एक पटवारी पकड़ा गया, लेकिन लोकायुक्त की टीम को देख वो हजारों रुपये की नोट चबा कर निकल गया... आगे क्या हुआ पढ़िए...

Updated on: 25 Jul 2023, 11:29 AM

नई दिल्ली:

रिश्वत के नोट चबा गया घूसखोर पटवारी! खबर मध्य प्रदेश के कटनी जिले की है, जहां एक रिश्वतखोर पटवारी घूस के पैसे चबा गया. ये वाकया तब पेश आया, जब लोकायुक्त की टीम रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ दबोचने के लिए पहुंची. जब पटवारी को लोकायुक्त की टीम की दबिश की भनक लगी, तो वो फौरन खुद को बचाने के लिए रिश्वत में मिले पैसे चबाकर निगल गया. इसके बाद टीन ने रिश्वतखोर पटवारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां काफी मशक्कत के बाद उसने नोट उगली...

हासिल जानकारी के मुताबिक इस घूसखोर पटवारी की पहचान गजेंद्र सिंह के तौर पर हुई है, जो ग्राम बिलहरी हल्का में पदस्थ है. दरअसल जबलपुर के लोकायुक्त टीम को गजेंद्र सिंह के खिलाफ घूसखोरी से जुड़ी एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें फरियादी चंदन सिंह लोधी ने कहा था कि, पटवारी गजेंद्र सिंह जमीन के एक मामले में उनसे पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है. 

बिछाया जाल...

फरियादी से मिली इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त जबलपुर एक्शन में आया और फौरन आरोपी गजेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए 7 सदस्यों की टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. मगर इससे पहले की टीम घूसखोरी की नोट बरामद कर पाते, पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500- 500 के 9 नोटों को मुंह में डालकर चबा लिया और फिर निगल गया. टीम ने इसके बाद नोटों को निकलवाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. ऐसे में फौरन उसे जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, जहां काफी मशक्कत के बाद आरोपी पटवारी ने नोटों को उगला...

फिलहाल इस मामले में जांच जारी है, वहीं आगे की कार्रवाई के लिए टीम के पास पर्याप्त वाइस रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत मौजूद हैं. वहीं अभी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी पटवारी गजेंद्र सिंह पर एक्शन लिया जा रहा है.