logo-image

केरल: इंतजार कर रहे यात्रियों को बस ने कुचला, 5 की मौत 20 घायल

एक प्राइवेट बस के ड्राइवर द्वारा सड़क के दूसरी ओर खड़े यात्रियों पर गाड़ी चढाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

Updated on: 05 Nov 2017, 08:49 AM

नई दिल्ली:

एक प्राइवेट बस के ड्राइवर द्वारा सड़क के दूसरी ओर खड़े यात्रियों पर गाड़ी चढाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के परियरम मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब दूसरी बस का टायर बदला जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि अभी बस का ड्राइवर फरार है लेकिन उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: सायबर सेक्स के मामले में हैदाराबाद पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यहां से करीब 24 किलोमीटर दूर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई जब निजी बस पयनूर से पझांगड़ी जा रही थी।


पुलिस ने बताया कि अन्य बस के यात्री वाहन के पास ही इंतजार कर रहे थे जो कि सड़क किनारे खड़ी थी क्योंकि उसका एक टायर फट गया था।

यह भी पढ़ें: मथुरा में विदेशी महिला ने बैंक मैनेजर पर लगाया रेप का आरोप, गिरफ्तार