नई दिल्ली:
हरियाणा राज्य में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें सीबीएसई (CBSE) टॉपर रही एक लड़की के साथ कथित तौर पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया है. जानकारी के मुताबिक घटना महेंद्रगढ़ जिले के कनिना की है. आरोप है कि इन पांच लोगों ने बुधवार को पहले लड़की को नशीला पदार्थ खिलाया और किडनैप किया फिर उसका गैंगरेप कर बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गए.
19 वर्षीय पीड़ित छात्रा के मुताबिक, सभी आरोपी उसके गांव के ही रहने वाले हैं. लड़की फिलहाल एक कॉलेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है. मिली जानकारी के मुताबिक जब ये हादसा हुआ, वो कोचिंग के लिए जा रही थी. लड़की ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसकी शिकायत लिखने में काफी देरी की और उसे कई थानों के चक्कर काटने पड़े.
बताया जाता है कि 16 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है.
पीड़ित परिजनों ने बताया कि साल 2015 में छात्रा हरियाणा रीजन में टॉपर रह चुकी है और 26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति छात्रा को सम्मानित कर चुके है .
और पढ़ेंः दिल्लीः अज्ञात बदमाशों ने हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इंसाफ की जगह पुलिस पीड़ित परिवार को एक जिले से दूसरे जिले चक्कर कटवा रहे हैं.
RELATED TAG: Cbse Board Exam Topper, Gang Rape, Haryana, Mahandragadh, Rape, Haryana Police,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें