logo-image

दिल्लीः फॉर्म हाउस में चली गोलियां, डॉक्टर समेत दो बदमाश घायल

दिल्ली के जाने माने हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर हंस नागर के ऊपर उनके फार्म हाउस में कुछ बदमाशों ने बंदूक से हमला कर दिया।

Updated on: 30 Apr 2018, 09:09 AM

नई दिल्ली:

गुरुग्राम के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हंस नागर के ऊपर उनके फार्म हाउस में कुछ बदमाशों ने बंदूक से हमला कर दिया। इस दौरान नागर को चार गोली लगी है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि इस घटना में कुल 30 राउंड फायरिंग हुई। डॉक्टर ने अपने लाइसेंसी हथियार पिस्टल से अपने बचाव के लिए 13 राउंड फायरिंग की। इस घटना में दो बदमाश भी घायल हुए हैं।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर नागर ने पुलिस को बताया, 'मेरा भाई जॉन और रोनाल्ड मुझे जान से मार देना चाहता है।'

नागर के पेट में तीन गोलियां लगी है, जबकि एक गोली उनके सीने में लगी है। फिलहाल नागर को गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

नागर ने बताया कि वह हमलाबरों को पहचनाने में इसलिए असफल रहे कि सभी ने अपने मुहं पर सफेद रुमाल बांध रखा था। इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें