logo-image

ब्लू व्हेल गेम ने मदुरई में ली एक और जान, लड़के ने लिखा-'कभी इससे निकल नहीं सकते'

तमिलनाडु के मदुरई में ब्‍ल्‍यू व्‍हेल गेम का एक और मामला सामने आया है। 19 साल का एक छात्र इस गेम का शिकार हो गया।

Updated on: 01 Sep 2017, 05:36 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मदुरई में ब्‍ल्‍यू व्‍हेल गेम का एक और मामला सामने आया है। 19 साल का एक छात्र इस गेम का शिकार हो गया। छात्र ने ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के लिए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

तमिलनाडु में ब्‍ल्‍यू व्‍हेल गेम से मौत का यह पहला मामला है। पुलिस ने बताया कि मृतक बीकॉम सैकंड ईयर का छात्र था।

पुलिस के मुताबिक, लड़के के हाथ पर ब्‍ल्‍यू व्‍हेल का निशान बना हुआ था। उसके कमरे से एक सुसाइड लेटर भी मिला जिसमें लिखा था, 'ब्‍ल्‍यू व्‍हेल कोई खेल नहीं बल्कि खतरा है और एक बार इसमें घुसने के बाद कोई इससे बाहर नहीं निकल सकता।'

आपको बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गूगल, फेसबुक, वॉट्सऐप, याहू इंडिया, इंस्‍टाग्राम और माइक्रोसॉफ्ट को ब्‍ल्‍यू व्‍हेल से जुड़े लिंक्‍स को हटाने को कहा है। साथ ही इस तरह के गेम से जुड़ा मामला सामने आने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को भी कहा है।

देश के तमाम हिस्‍सों से ब्‍ल्‍यू व्‍हेल गेम से मौत होने के मामले सामने आए हैं। इस गेम का आखिर टास्क सिर्फ मौत है। सबसे ज्यादा बच्‍चे इसके शिकार बन रहे हैं।

और पढ़ेंः ब्लू व्हेल गेम: दिल्ली HC ने फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और याहू को गेम का लिंक हटाने का आदेश दिया