logo-image

स्मृति मंधाना का धमाका, 61 गेंदों पर बना दिए इतने रन, बन गया यह रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया।

Updated on: 04 Aug 2018, 11:47 AM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। मंधाना ने सिर्फ 61 गेंदों में 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

उन्होंने यह शतक लंकाशायर थंडर के खिलाफ लगाया। इस पारी में मंधाना ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए।

बता दें कि लंकाशायर थंडर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 153/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने मंधाना के शतक के दम पर 18.2 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

और पढ़ें: NRC पर रार, असम में एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद TMC का लोकसभा में हंगामा

इस शतक के साथ अब मंधाना मिताली राज के बाद दूसरी महिला बन गई है जिन्होंने टी-20 मुकाबले में शतक लगाया।

मंधाना ने KSL की अब तक 5 पारियों में सर्वाधिक 282 रन बनाए हैं।