logo-image

टी-20 विश्वकप जिताने वाले इस गेंदबाज ने लिया संन्यास, जानें उनके अबतक के सारे रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

Updated on: 05 Sep 2018, 10:03 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। 32 वर्षीय आरपी सिंह ने 4 सितंबर 2005 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

आइए जानते हैं रूद्र प्रताप सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड के बारे मेंः

आरपी सिंह ने अपने करियर में भारत के लिए 58 अंतर्राष्ट्रीय वनडे और 14 टेस्ट मैच खेलें हैं। उन्होंने भारत के लिए 10 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच भी खेले हैं, जिनमें 2007 का टी-20 विश्व कप भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कई बार संकटमोचक बन विकेट लेने का काम किया।

और पढ़ें: लखनऊ में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच, BCCI ने जारी की भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज का कार्यक्रम 

वनडे मैच में आरपी के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो इन्होंने 58 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 42.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 104 रन बनाए हैं। इन 104 रनों में 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल है।

टेस्ट मैच में बल्लेबाजी की बात की जाए तो आरपी ने 14 टेस्ट मैच में 19 पारी खेली हैं जिसमें 42.02 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में आरपी ने 16 चौके और 1 छ्क्का लगाया है। बल्लेबाजी में फर्स्ट क्लास मैच के 94 मैचों में 922 रन बनाए हैं जिसमें इनका उच्चतम स्कोर 47 रन रहा है।

अब अगर इनकी गेंदबाजी का रिकॉर्ड देखा जाए तो वनडे मैच में आरपी ने 58 मैच में 69 विकेट झटके हैं। इन 58 मैचों में इन्होंने 2,343 रन भी दिए हैं। वहीं टेस्ट मैच में 2,534 रन देकर 40 विकेट झटके हैं। फर्स्ट क्लास मैच की बात करें तो इसमें इन्होंने 94 मैचों में 301 विकेट झटके हैं और 9202 रन दिए हैं।

आरपी ने टेस्ट क्रिकेट में 40 विकेट लिए। वहीं 58 वनडे में 5.48 रन प्रति ओवर से 69 विकेट लिए। टी-20 मैचों में उनके नाम कुल 15 विकेट हैं।

और पढ़ेंः अपने डेब्यू वाले दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 2007 वर्ल्ड कप में निभाया था बड़ा रोल

रुद्र प्रताप सिंह ने अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वहीं 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। वहीं उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेला। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला।

आरपी सिंह ने आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए कुल 82 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7.9 रन प्रति/ओवर की दर से 90 विकेट लिए हैं।