logo-image

PSL मैच फिक्सिंग: शाहजेब हसन पर PCB ने लगाया अस्थाई प्रतिबंध, अब तक पाकिस्तान के 5 दागी क्रिकेटर हुए निलंबित

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग में का जाल बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलामी बल्लेबाज शाहजेब हसन को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

Updated on: 18 Mar 2017, 06:01 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान हुई स्पॉट फिक्सिंग में का जाल बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलामी बल्लेबाज शाहजेब हसन को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

शुक्रवार को बल्लेबाज शाहजेब हसन को भी अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया। उनको आरोप पत्र भी दिया गया है। शाहजेब इस मामले में निलंबित होने वाले पाकिस्तान के पांचवें खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि उसने हसन को आरोप का नोटिस जारी किया है और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हिस्सा लेने से तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Ind Vs Aus: पुजारा के बेहतरीन शतक के बदौलत भारत का स्कोर पहुंचा 360 के पार, पहली पारी में 91 से पीछे टीम इंडिया

पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा, 'शाहजेब पर संहिता के नियम 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन के आरोप हैं और आरोप के नोटिस का जवाब देने के लिए उनके पास 14 दिन का समय है।' शाहजेब से पहले पीसीबी चार खिलाड़ियों शारजील खान, खालिद लतीफ, नासिर जमशेद और मोहम्मद इरफान को इन्हीं आरोप में निलंबित कर चुका है।

शारजील खान, खालिद लतीफ और मोहम्मद इरफान तो नेशनल टीम का हिस्सा हैं। शाहजेब ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट करियर कि शुरुआत की थी। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें- वेलिंगटन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, भारतीय मूल के केशव महाराज बने हीरो

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले दिनों ही लंबे तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान को पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) से जुड़े स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित (सस्‍पेंड) किया था।