नई दिल्ली:
भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप का पासपोर्ट एम्स्टर्डम में खो गया है और उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद का अनुरोध किया है. राष्ट्रमंडल खेल 2014 चैंपियन कश्यप डेनमार्क ओपन के लिए ओडेंसे जा रहे थे, लेकिन शुक्रवार रात एम्सटर्डम में उनका पासपोर्ट खो गया. उन्हें रविवार को ओडेंसे रवाना होना है.
कश्यप ने ट्विटर पर लिखा, ‘गुड मार्निंग मैम. मेरा पासपोर्ट शुक्रवार रात एम्सटर्डम में खो गया. मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिए जाना है. डेनमार्क का मेरा टिकट रविवार का है. मैं आपसे मदद का अनुरोध करता हूं.’
Good Morning Ma’am, I’ve lost my passport at Amsterdam last night . I have to travel to Denmark Open, French Open and Saarloux Open,Germany . My ticket for Denmark is on Sunday, 14th October .I request help in this matter . @SushmaSwaraj @Ra_THORe @himantabiswa @narendramodi
— Parupalli Kashyap (@parupallik) October 13, 2018
और पढ़ें: Youth Olympic Games में भारत ने तोड़ा 8 साल का सूखा, बैडमिंटन में जीता सिल्वर
उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा को भी टैग किया है.
जिसके बाद नीदरलैंड्स में भारतीय राजदूत वेणु राजमनी ने कश्यप से संपर्क कर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी.
जवाब में कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया और आगे की प्रक्रिया जारी है.
RELATED TAG: Sushma Swaraj, Prime Minister Of India, 2014 Commonwealth Games, Rajyavardhan Singh Rathore, Denmark Open, Parupalli Kashyap,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें