logo-image

INDW vs ENGW : 6 बॉल पर 3 रन भी नहीं बना पाया भारत, आखिरी मैच में 1 रन से जीता इंग्लैंड.. 3-0 से कब्जाई सीरीज

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे

Updated on: 09 Mar 2019, 02:17 PM

गुवाहाटी:

गुवाहाटी में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 1 रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 120 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम जीत के बेहद करीब आ गई थी. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 3 रन चाहिए थे, लेकिन भारतीय महिला टीम आखिरी ओवर में केवल एक ही रन बना पाई. इस जीत के साथ ही भारत, इंग्लैंड के हाथों तीन टी-20 मैचों की सीरीज 3-0 से हार गई.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी दो वनडे में नहीं दिखेंगे महेंद्र सिंह धोनी, सीधे विश्व कप में करेंगे भारत के लिए वापसी

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे. टीम को डेनली व्याट (24) और टैमी ब्युमोंट (26) ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 51 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी थी. हालांकि मेहमान टीम इस अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 119 रन ही बना पाई. एमी जोन्स ने 26, सोफिया डंक्ले ने नाबाद 14 और कप्तान हीथर नाइट ने 11 रन बनाए. भारत की ओर से अनुजा पाटिल और हर्लीन देओल ने 2-2 विकेट और एकता बिष्ट और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- AFG vs IRE: आयरलैंड के लिए काल बने राशिद खान, 109 रनों से जीता अफगानिस्तान

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 118 ही रन बना सकी. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों में 58 रनों की कप्तानी पारी खेली. स्टार बल्लेबाज मिताली राज 30 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, तो वहीं जेमिमाह रॉड्रिक्स ने 11 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.