logo-image

IND vs SA: आईसीसी महिला वनडे रैंकिग में मिताली पिछड़ी, तीसरे स्थान पर खिसकी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज आईसीसी वनडे रैकिंग में दो पायदान नीचे आ गई हैं।

Updated on: 18 Feb 2018, 06:32 PM

नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज आईसीसी वनडे रैकिंग में दो पायदान नीचे आ गई हैं।

मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 45 रन, दूसरे वनडे में 20 रन और तीसरे वनडे में मात्र 4 रन ही बनाए, जिस कारण रेटिंग घटकर 707 पहुंच गई और उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी ने 725 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज

अपने करियर में पहली बार पैरी ने वनडे क्रिकेट में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले पैरी वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पहले से ही काबिज है।

मिताली पिछले साल अक्टूबर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी और उनके नीचे खिसकने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेग लनिंग दूसरे स्थान पर आ गई हैं।

वहीं हरमनप्रीत कौर 660 रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें: टेनिस: रोजर फेडरर ने रॉटर्डम ओपन के फाइनल में प्रवेश किया