logo-image

विराट कोहली-रोहित शर्मा की फिटनेस की फैन है यंग टीम इंडिया, मानती है आदर्श

अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरने का श्रेय टीम के कड़े फिटनेस कार्यक्रम को दिया.

Updated on: 31 Jan 2019, 10:37 AM

नई दिल्ली:

शुभमन गिल (Shubhman Gill) और खलील अहमद (Khaleel Ahmad) समेत भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर की फिटनेस उनके लिये प्रेरणास्रोत हैं. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी उनके सुर में सुर मिलाए. अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से बातचीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उभरने का श्रेय टीम के कड़े फिटनेस कार्यक्रम को दिया.

बातचीत का यह विडियो बीसीसीआई.टीवी पर अपलोड किया गया है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं बहुत कसरत करता हूं. मैं अच्छे फिटनेस कार्यक्रम का अनुसरण करता हूं, जो हमें दिया गया है. इससे हमें काफी मदद मिली है.'

और पढ़ें: IPL स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, 'रोहित भाई, विराट भाई जैसे सीनियरों ने युवाओं को काफी प्रेरित किया है. उनकी फिटनेस देखकर हमें लगता है कि हमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए.'

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने कहा, 'आपको कभी भी खेलने का मौका मिल सकता है लिहाजा खुद को फिट रखना जरूरी है. व्यायाम की आदत होनी चाहिए जैसे मंजन करने की आदत होती है.'

और पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल मैच में 7 विकेट से हरा दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज

शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा, 'हम फिटनेस शेड्यूल का अनुसरण करके खुद को फिट रखे हुए हैं. इस टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं.'