logo-image

IND vs AUS: जानें क्यों गिलक्रिस्ट के सामने विराट कोहली ने मानी अपनी गलती?

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर लगाए हुए है।

Updated on: 08 Dec 2018, 07:15 AM

नई दिल्ली:

अपनी बल्लेबाजी के अलावा गरम मिजाज के लिए भी मशहूर रहे भारतीय कप्तान विराट विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि व्यवहार के संबंध में सीमा रेखा कहां तय करनी है उसकी उन्हें अच्छी समझ नहीं थी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर नजर लगाए हुए है.

वह इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और इस बार टीम के कप्तान हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी इसको लेकर अच्छी समझ नहीं थी कि (व्यवहार को लेकर) सीमा रेखा या ऐसी कोई चीज कहां तय करनी है.’

और पढ़ें: IND vs AUS, 1st Test: अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे मार्कस हैरिस ने कही बड़ी बात, जानें क्या 

उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ मैं यह नहीं कहूंगा कि उनके लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं निश्चित तौर पर उन्हें गलती के रूप में देखता हूं, लेकिन मैं इन गलतियों से सीख सकता हूं.’

बता दें कि ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 250 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट सिर्फ 3 रन बना सके थे. भारत ने इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करते हुए अपनी पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक के दम पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 250 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

Watch Video: IND vs AUS 1st Test: टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले 12वें भारतीय बने पुजारा