logo-image

IND vs AUS: भारत को खल रही है हार्दिक पांड्या की कमी- शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है.

Updated on: 17 Jan 2019, 04:29 PM

नई दिल्ली:

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने महिलाओं के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के चलते टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर अपनी बात रखी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने निलंबित ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैर मौजूदगी के चलते टीम में बिगड़े संतुलन को लेकर कहा कि टीम में संतुलन का होना जरूरी है. हालांकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में पांचवें गेंदबाज की कमी महसूस कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. पहले दो मैचों में पेसर खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के बेअसर रहने से टीम संयोजन में बदलाव का होना लाजमी है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है. भारत को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी खल रही है जो एक टीवी शो पर विवादित बयानबाजी के बाद से निलंबित है. 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है. केदार जाधव के खेलने पर भी उनकी ऑफ स्पिन के ओवर काफी अहम होंगे. मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म ’ हैं और हमेशा विकेट लेते हैं. उन्होंने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में हरफनमौला खिलाड़ी काफी अहम होता है.’

और पढ़ें: IND vs AUS, 3rd ODI: मेलबर्न में भारत की नजरें पहली सीरीज जीत पर, विराट कोहली रचेंगे एक और इतिहास 

अहमद और सिराज के बारे में बात करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि वो अनुभव के साथ निखरेंगे.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है. वे अभी नए हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे. हमें उनका साथ देना है ताकि वे अपनी गलतियों से सबक लेकर परिपक्व बनें.’

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘सीरीज जीतना काफी जरूरी है. टेस्ट और वनडे दोनों जीतना बड़ी उपलब्धि होंगी. हमने पिछले मैच में शानदार टीम प्रदर्शन किया खासकर महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमें खुशी है कि धोनी ने अपनी लय हासिल कर ली है. उनके जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाज को आत्मविश्वास देता है.’

मेलबर्न वनडे के बारे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी खल रही है जबकि भारत को भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के अनुभव का फायदा मिल रहा है.

और पढ़ें: IND vs AUS, 3rd ODI: मेलबर्न में भारत से मुकाबले को तैयार कंगारू टीम, बताया क्या होगा प्लेइंग XI 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया (Australia) अच्छी संतुलित टीम है हालांकि उन्हें स्मिथ और वॉर्नर की कमी खल रही है. वहीं हमारे पास भुवी और शमी के रूप में अनुभवी गेंदबाज हैं और हम पहले 10 ओवर में दबाव बना लेते हैं. हम यही कोशिश करेंगे.’