logo-image

IND vs AUS 2nd: तीसरे दिन का खेल खत्म..175 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/4

तीसरे दिन का खेल खत्म..ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/4

Updated on: 16 Dec 2018, 03:52 PM

NEW DELHI:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 175 रनों की शक्तिशाली बढ़त भी बना ली है. उस्मान ख्वाजा 41 और कप्तान टिम पेन 08 रन बनाकर नॉटआउट रहे. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 12 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

भारत की पहली पारी 283 रनों पर सिमट गई थी. भारत की पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों की बढ़त पहले ही बना ली थी. दूसरी पारी खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस, शॉन मार्श और पीटर हैंड्सकांब के बाद ट्रेविस हेड का भी विकेट गंवा दिया.

जबकि अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए ऐरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने सधी हुई शुरूआत की और बीच-बीच में कई शानदार शॉर्ट्स लगाए. हालांकि चाय से ठीक पहले मोहम्मद शमी की एक तेज रफ्तार गेंद फिंच की उंगली पर लग गई, जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए.

ये भी पढ़ें- शतक ठोकते ही कोहली ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स, ऐसा करने वाले बने पहले एशियाई बल्लेबाज

फिंच के बाहर जाने के बाद ख्वाजा क्रीज पर आए. चाय के बाद खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारत को पहली सफलता भी मिल गई. जसप्रीत बुमराह की एक रहस्यमयी गेंद पर हैरिस क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 59 के स्कोर पर गिरा.

जिसके बाद शॉन मार्श बल्लेबाजी के लिए आए और शमी की तेज गेंद का मुकाबला नहीं कर सके. मार्श ने सिर्फ 5 रन बनाए और शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए. 64 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा था. 85 के कुल स्कोर पर कंगारुओं ने हैंड्सकांब के रूप में तीसरा विकेट गंवा दिया. अभी स्कोर बोर्ड पर 120 रन ही थे कि ट्रेविस हेड भी शमी का शिकार बन गए.

उससे पहले 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह के विकेट के साथ ही भारत की पहली पारी का अंत हो गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 43 रनों की अच्छी-खासी बढ़त भी मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे ने ये काम करने में लगा दिए 3 साल, 2015 के बाद 2018 में आया मौका...

बुमराह से ठीक पहले रिषभ पंत भी लायन की गेंद पर ही आउट हुए थे, मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त कैच पकड़ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया. पंत ने 36 रन बनाए और जल्दबाजी के चक्कर में विकेट गंवा बैठे. ईशांत शर्मा के रूप में भारत को आठवां झटका लगा था. ईशांत ने केवल 1 रन ही बनाया, वे नेथन लायन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे.

सातवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी आउट हुए, वे ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक का सामना नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले लायन का शिकार हो गए. शमी का विकेट गिरते ही तीसरे दिन के लंच की घोषणा कर दी गई. लंच तक भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन है. उससे पहले विराट कोहली 123 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट हुए थे.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा कर लिया. मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के साथ ही कोहली ने कंगारुओं की धरती पर एक और शतक जड़ दिया. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये छठां शतक है. इसके साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत को जोर का झटका लगा. दूसरे दिन का शानदार अंत कर पहुंचे अजिंक्य रहाणे दिन की चौथी गेंद पर ही आउट हो गए. तीसरे दिन का पहला ओवर करने आए नेथन लायन ने अपनी चौथी गेंद पर रहाणे को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया. रहाणे दूसरे दिन के स्कोर के आगे भी नहीं बढ़ सके और 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रहाणे के विकेट के साथ ही दूसरे दिन से जमी कप्तान और उप-कप्तान की साझेदारी भी टूट गई। विराट और रहाणे के बीच 91 रन की साझेदारी हुई. हालांकि विराट अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं. दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए थे.

उससे पहले केएल राहुल और मुरली विजय काफी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. राहुल ने केवल 2 रन बनाए थे जबकि विजय अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. चेतेश्वर पुजारा भी 24 रन बनाकर स्टार्क के शिकार हो गए थे.

भारत की पारी शुरू हुोने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 70 रन और ट्रेविस हेड ने 58 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 4 विकेट लिए थे.

Ind vs Aus, India vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Streaming Online: स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

ND vs AUS 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म.


ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 132/4 (48 ओवर)


उस्मान ख्वाजा- 41*


टिम पेन- 08*


ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 175 रनों की बढ़त.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

भारत पर 173 रनों की बढ़त बना चुका है ऑस्ट्रेलिया.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

46 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130/4


उस्मान ख्वाजा- 41


टिम पेन- 06

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, ट्रेविस हेड आउट.

calenderIcon 14:13 (IST)
shareIcon

29.1 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, ईशांत की गेंद पर आउट हुए हैंड्सकांब.


 

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/2.

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

हैंड्सकांब की तेज बैटिंग, तीन चौकों की मदद से 9 गेंदों में बनाए 12 रन.

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

भारत पर 112 रनों की बढ़त ले चुका है ऑस्ट्रेलिया.

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे पीटर हैंड्सकांब.

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए शॉन मार्श, शमी ने लिया विकेट.

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं शॉन मार्श.

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

भारत को मिली पहली सफलता. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मार्कस हैरिस. हैरिस ने 56 गेंदों में 20 रन बनाए.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा ने उमेश यादव की दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके.


15.2 ओवर के बाद टीम का स्कोर 52 रन बिना नुकसान. 

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

tea break के बाद मैच शुरू, ऐरोन फिंच की जगह आए उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

tea break तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/0. 


हैरिस- 07


फिंच- 25 (रिटायर्ड हर्ट)

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

Tea Break

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/0. फिंच- 25 और हैरिस- 07

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

मार्कस हैरिस के हेलमेट पर लगी बुमराह की गेंद, कोई परेशानी नहीं.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

पुजारा के हाथ से छूटी कैच.

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

ईशांत शर्मा की गेंद पर मार्कस हैरिस को 1 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान.

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी.

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7/0

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

ईशांत शर्मा कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

मार्कस हैरिस और ऐरोन फिंच क्रीज पर.

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

दूसरी पारी के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली 43 रनों की बढ़त.

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

4 रन बनाकर बुमराह ने लायन की गेंद पर स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा को थमाया कैच

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

283 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया.

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

लायन की गेंद पर बुमराह ने जड़ा झन्नाटेदार चौका.

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

भारत का स्कोर 279/9

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

36 रन बनाकर लायन की गेंद पर आउट हुए ऋषभ पंत, स्टार्क ने लपका शानदार कैच.

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

नेथन लायन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर ऋषभ पंत ने जड़ा जबरदस्त छक्का, 30 के स्कोर पर पहुंचे.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 260/8

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

97 ओवर के बाद भारत का स्कोर 256/8, ऋषभ पंत- 16 और उमेश यादव- 01

calenderIcon 10:40 (IST)
shareIcon

उमेश यादव ने खोला खाता, कमिंस की गेंद पर लिया सिंगल.

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

15 के स्कोर पर ऋषभ पंत को मिला जीवनदान, अपनी ही गेंद पर कमिंस ने छोड़ दी कैच.

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं उमेश यादव.

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

भारत का आठवां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर लायन की गेंद पर आउट हुए ईशांत शर्मा.

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के 326 रनों के जवाब में अभी भी 73 रन पीछे है भारत.

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

लंच के बाद खेल शुरू, सातवां विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैं ईशांत शर्मा

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

IND vs AUS 2nd Test Day 3: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 252/7

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

लंच ब्रेक 

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

भारत को लगा 7वां झटका, मोहम्‍मद शमी विकेट के पीछे लपके गए

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

भारत : 252/6, ऋषभ पंत और मोहम्‍मद शमी क्रीज पर 

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

कमिंस ने विरोट कोहली को स्‍लिप में कैच करवाया. आउट हो गए शतकवीर विराट कोहली, भारत को लगा छठा झटका 

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

89 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237/5. कोहली- 116 और पंत- 06

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे ने पिछली दो पारियों में लगातार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में लगातार दो पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे.

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

87 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 230/5. विराट कोहली- 114 ऋषभ पंत- 01. भारत अभी भी 96 रन पीछे.

calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

20 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने हनुमा विहारी

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220/4. कोहली- 111, हनुमा- 19

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

हेजलवुड की गेंद पर कोहली ने जड़ा छक्का.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

भारत- 214 /4 . ओवर- 83. विराट- 105 , हनुमा- 18

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में ये छठां शतक है. इसके साथ ही कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा कर लिया.

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

पैट कमिंस की गेंद पर हनुमा का शानदार कवर ड्राइव. चौके के साथ 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे हनुमा विहारी.

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

78 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/4. कोहली- 88 रन और हनुमा- 12 रन

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

भारत की पहली पारी का 191वां रन लेने के लिए कप्तान विराट कोहली और हनुमा विहारी के बीच जबरदस्त रनिंग बिटवीन द विकेट.

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

74 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 184/4. विराट कोहली- 86 हनुमा विहारी- 07. भारत अभी भी 142 रन पीछे.

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे के बीच हुई 91 रन की साझेदारी.

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं हनुमा विहारी.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

नेथन लायन ने डाला तीसरे दिन का पहला ओवर, कप्तान कोहली ने पहली गेंद को डिफेंस किया.


तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर खुला कोहली और भारत का खाता, स्कोर 173-3.


लायन ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर दिलाई सफलता, रहाणे 51 रन बनाकर आउट.