logo-image

IND vs AUS: एडिलेड में जीत के बाद जानें महेंद्र सिंह धोनी पर क्या बोले कप्तान विराट कोहली?

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'आपको अपने आप को आगे लाने के लिए छोटे-छोटे पहलूओं की जरूरत होती है और मैं यही कर रहा था.'

Updated on: 16 Jan 2019, 10:32 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मिली जीत में अहम योगदान देने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पारी को 'क्लासिक' बताया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) निश्चित ही आने वाले दिनों में टीम का हिस्सा रहेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस मैच में 104 रनों की पारी खेली.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह आने वाले समय में टीम का हिस्सा होंगे. आज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने क्लासिक पारी खेली. उन्होंने मैच में अच्छी कैलक्यूलेशन की. वह मैच को आखिरी तक ले गए. वह जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है उन्होंने आखिरी में बड़े शॉट खेलने के लिए बचाए रखे.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'आपको अपने आप को आगे लाने के लिए छोटे-छोटे पहलूओं की जरूरत होती है और मैं यही कर रहा था.'

और पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में विराट कोहली के शतक पर जानें क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर 

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी तारीफ की जिन्होंने अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को रन नहीं बनाने दिए.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'हमारी कोशिश अंत तक अपने आप को रोकने की थी. मेरा मानना है कि जब शॉन मार्श और ग्लैन मैक्सवेल खेल रहे थे तब वह मजबूत थे. उनको दो गेंदों पर आउट करना शानदार रहा. मेरा मानना है कि जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की उसके हिसाब से 298 का स्कोर इस विकेट पर ठीक था.'

और पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली ने लगातार तीसरे साल एक ही दिन जड़ा शतक, देखें यह अजब संयोग 

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'भुवनेश्वर ने हमारी मैच में वापसी कराई. विजय शंकर हमारी टीम में हैं इससे हमें एक विकल्प मिलता है, लेकिन हमें देखना होगा की चीजें कैसे होती हैं. लेकिन पांच गेंदबाजों के साथ खेलना और कप्तान के तौर पर संतुष्ट होकर लौटना मेरे लिए अच्छी बात है.'