logo-image

IND vs AUS, Adelaide Test: सिर्फ 8 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे विराट कोहली

IND vs AUS: एडिलेड में 8 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे.

Updated on: 03 Dec 2018, 11:46 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है और 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज की आगाज करेगी. इस दौरान भारतीय टीम की नजर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इतिहास बदलने पर होगी बल्कि कई नए इतिहास रचने पर होगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का बेहद शानदार मौका है. अगर भारतीय कप्तान इस मैच के दौरान महज 8 टेस्ट रन बना लेते हैं वह महान भारतीय बल्लेबाजों के खास क्लब में एंट्री कर जाएंगे.

एडिलेड में 8 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर 1000 टेस्ट रन पूरा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 8 मैचों की 16 पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 992 रन दर्ज हैं.

विराट विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस दौरान 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका औसत 62 का रहा है. उनके पास सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में लक्ष्मण और द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका भी है, जो उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए आसान दिख रहा है.

और पढ़ें: ‘281 एंड बियोंड' में बड़ा खुलासा, जब वीवीएस लक्ष्मण ने नहीं मानी थी सचिन तेंदुलकर की बात 

गौरतलब है कि उनसे पहले यह कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenndulkar), राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Australia)ई सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenndulkar) पहले स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tenndulkar) ने 20 मैचों की 38 पारियों में 53.20 की औसत से 1809 रन बनाए हैं. यहां उनके नाम 6 शतक और 7 अर्धशतक हैं.

उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा सर्वाधिक स्कोर 241 रन नाबाद ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर ही बनाया था.

वहीं दूसरे नंबर पर 'वेरी-वेरी स्पेशल' वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिनके नाम 15 मैचों की 29 पारियों में 1236 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने 44.14 की औसत से बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

और पढ़ें: IND vs AUS: हम जानते है कि कैसे विराट कोहली को रोका जाए: टिम पेन

तीसरे नंबर पर 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 15 मैच की 30 पारियों में 43.96 की औसत से 1143 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में उनके नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक हैं. उनका बेस्ट स्कोर 233 रन रहा.