logo-image
Live

Ind vs WI 3rd T20 : भारत ने 6 विकेट से जीता मैच, 3-0 से जीती सीरीज

आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।

Updated on: 11 Nov 2018, 10:32 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान ने कार्लोस ब्रैथवेट ने रविवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

भारत ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश शामिल किया है। वहीं, मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। 

West Indies in India 3 T20I Series 2018,Live Cricket Score and Updates स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, 3-0 से जीती सीरीज

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

भारत को लगा तीसरा झटका, पंत आउट

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174/2

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 163/2

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/2

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने लगाया छक्का, भारत के 150 रन पूरे

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

पंत ने चौके के साथ अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा, महज 30 गेंदों में बनाए यह रन

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, मरूफ आउट

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

आखिरकार वेदा कृष्णमूर्ति के कैच ने इस साझेदारी को तोड़ दिया, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 130/2

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 120/2

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

पोलार्ड की गेंद पर पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 102/2

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक, भारत के 100 रन पूरे

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

भारत के लिहाज से बड़ा ओवर, 18 रन आए, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/2

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

थॉमस ने फेंकी नो बॉल, शिखर खेलेंगे फ्री हिट.... धवन ने उठा कर मारा और गेंद 6 रन के लिए बाउंड्री पार

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

पंत ने थॉमस की गेंद पर उठा कर छक्का जड़ दिया

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/2

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/2

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60/2

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

के एल राहुल के आउट होने के बाद रिषभ पंत क्रीज पर 

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, के एल राहुल 17 रन पर आउट

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

के एल राहुल क्रीज पर, चौके के साथ पारी की शुरुआत

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

कीमो पॉल को मिली बड़ी सफलता, भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 4 रन पर आउट

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

शिखर ने भी इस पारी का अपना पहला चौका लगाया

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

रोहित ने लगाया टी-20 का 200वां चौका, गप्टिल के रिकॉर्ड की बराबरी की

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से शिखर-रोहित क्रीज पर

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, भारत को दिया 182 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

महज 23 गेंदो में पूरन ने लगाया अर्धशतक

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ब्रावो ने जड़ दिया छक्का

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 158/3

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

ब्रावो-पूरन की शानदार बल्लेबाजी जारी, 50 रन की साझेदारी पूरी

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 145/3

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

अपने आखिरी ओवर को लेकर चहल आए, पहली ही गेंद पर निकोलस ने छक्के लगाया

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 132/3

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर की लगातार दो गेंदो पर पूरन ने जड़े 2 छक्के

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 117/3

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

सुंदर को मिली पहली सफलता, वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट आउट, रामदीन 15 के स्कोर पर वापस लौटे

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

अपने आखिरी ओवर के साथ वाशिंगटन सुंदर, रामदीन ने लेग पर जड़ दिया है बड़ा छक्का

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 84/2

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

भारत को मिल सकता था तीसरा विकेट, मौका गंवाया

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

रामदीन ने पांड्या के हाथ में खेली गेंद, कैच छोड़ा

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

क्रुणाल अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, अभी तक कैरिबियाई बल्लेबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई है 

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 78/2

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर बाई के रूप में आए 4 रन

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर को लेकर आए चहल, ब्रावो ने सामने की ओर जड़ दिया चौका

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 67/2

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

चहल ने भारत को मैच में वापस ला कर खड़ा कर दिया है, लगातार दूसरे ओवर में झटका दूसरा विकेट

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, हेटमायर आउट

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

भारत को बड़ी सफलता, चहल ने पहली ही गेंद पर झटका होप का विकेट 

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

हेट मायर ने भी पांड्या की गेंद पर जड़ा छक्का, काफी महंगा ओवर साबित होता हुआ

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

होप ने 6 के साथ पांड्या का किया स्वागत

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में दूसरा बदलाव, क्रुनाल पांड्या को सौंपी गेंद

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 38/0

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर होप ने चौका जड़ दिया

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

भारत के लिए गेंदबाजी में पहला बदलाव, भुवनेश्वर कओ सौंपी गेंद

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

 महंगा साबित हुआ सुंदर का यह ओवर, दिए 13 रन

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

 सुंदर की गेंद पर हेट मायर ने जड़ा चौका

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 15/0

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

खलील का यह ओवर महंगा साबित होता हुआ, इस बार हेट मायर ने चौका जड़ दिया

calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

खलील की गेंद पर होप ने जड़ा चौका

calenderIcon 19:11 (IST)
shareIcon

हेट मायर ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लगाया पहला चौका

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

खलील की शानदार शुरुआत, पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 1/0

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए होप और हेट मायर क्रीज पर

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

भारत के लिए खलील अहमद ने की गेंदबाजी की शुरुआत

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

इस मैच में बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.



calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

India Playing XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्‍वर कुमार, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल.

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

West Indies Playing XI: शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, निकोल्‍स पूरन, काइरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, फैबियन एलन, कीमो पॉल,  खारी पियर, ओशाने थॉमस.


 
calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

भारत ने आज के मैच में दो बदलाव किए हैं, बुमराह की जगह वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला