logo-image

ICC ने जारी की ताजा Test रैंकिंग, विराट कोहली टॉप पर बरकरार, बुमराह-पंत ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 91 रन बनाये थे जिसके बाद उनके कुल अंक 915 हो गए हैं.

Updated on: 20 Dec 2018, 03:08 PM

नई दिल्ली:

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली हार के बाद आज (गुरुवार) आईसीसी (ICC) की टेस्ट रैंकिंग जारी की गई. आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई इस नई रैंकिंग में एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पर्थ में दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रन बनाने पर 14 अंक मिले हैं जिसके बाद उनके कुल अंको की संख्या 934 हो गई है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी (ICC) रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) से 19 अंक आगे हैं.

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 91 रन बनाये थे जिसके बाद उनके कुल अंक 915 हो गए हैं. वहीं ताजा आईसीसी (ICC) रैंकिंग में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज हैं. पंत 11 पायदान चढकर 48वें स्थान पर पहुंच गए है जबकि जसप्रीत बुमराह 591 अंकों के साथ 28वें स्थान पर आ गए हैं.

और पढ़ें: Big Bash League में ग्रेस हैरिस ने खेली ऐतिहासिक पारी, 42 गेंदों में जड़ा शतक

आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी दो पायदान का फायदा मिला जिसके बाद वह टॉप 15 में आ गए हैं.

न्यूजीलैंड के टाम लाथम नाबाद 264 रन की अपनी पारी के कारण 15 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 22वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. तेज गेंदबाज टिम साउदी भी 11वें स्थान पर आ गए हैं. पर्थ टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे नाथन लियोन कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 7वीं रैंकिंग पर हैं. जोश हेजलवुड दो पायदान चढ़कर नौवे और मिशेल स्टार्क एक पायदान चढकर 15वें स्थान पर हैं.

और पढ़ें: Asia Cup 2020: पाकिस्तान को मेजबानी मिलने पर नाराज भारत, BCCI ने कहा- बदलें आयोजन का स्थान 

बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा एक पायदान चढकर 12वें और कप्तान टिम पेन नौ पायदान चढकर 46वें स्थान पर पहुंच गए. ट्रेविस हेड 16 पायदान चढकर 63वें स्थान पर हैं .
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कुशाल मेंडिस क्रमश: 16वें और 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.