logo-image

World Cup से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने बताई अपनी ख्वाहिश, टीम के लिए करना चाहते हैं यह काम

जहां विश्व कप (World Cup) में इंग्लैंड की पिचें गेंदबाजों के लिए कब्रगाह और बल्लेबाजों के लिए जन्नत बनती दिख रही हैं वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की यह इच्छा थोड़ी अटपटी जरूर लगती है.

Updated on: 22 May 2019, 01:16 PM

नई दिल्ली:

30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप (World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टीम में अपने रोल को लेकर मन की बात कही है. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये मशहूर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) विश्व कप (World Cup) में अपनी अनियमित ऑफ स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जीत के सूत्रधार बनना चाहते हैं. जहां विश्व कप (World Cup) में इंग्लैंड की पिचें गेंदबाजों के लिए कब्रगाह और बल्लेबाजों के लिए जन्नत बनती दिख रही हैं वहीं ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की यह इच्छा थोड़ी अटपटी जरूर लगती है, हालांकि वह अक्सर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए खेलते हुए अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका में नजर आए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा ,‘मैने दुबई और भारत में कुछ ओवर गेंदबाजी की. कुछ और ओवर डालकर लय बनाये रखना चाहता था. मैने लंकाशर में काउंटी खेलते समय उसे कायम रखा.’

और पढ़ें: World Cup में विराट कोहली को आउट करना चाहता है इंग्लैंड का यह गेंदबाज, कही यह बड़ी बात

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा ,‘एक अनियमित गेंदबाज के पास लय होना जरूरी है. मैं रन रोकने के लिये गेंदबाजी करता हूं. ऐसे में विरोधी टीम पर दबाव आ जाता है. मैं दूसरे गेंदबाजों के सहायक की भूमिका निभाना चाहता हूं.’

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में अपनी जगह फिर पाने के लिये आईपीएल (IPL) छोड़कर काउंटी क्रिकेट खेला.

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा ,‘आईपीएल (IPL) नहीं खेलना बड़ा फैसला था. लंबे समय में मैं अपनी पहचान दो बार विश्व कप (World Cup) जीतने वाले खिलाड़ी के रूप में बनाना चाहता हूं, अमीर खिलाड़ी के रूप में नहीं.’

और पढ़ें: AFG vs IRE: शहजाद के शतक से जीता अफगानिस्तान, गुलबदीन ने लगाया विकेटों का छक्का

बता दें कि एरॉन फिंच के कप्तान बनने के बाद से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हर मैच में औसतन 5 ओवर गेंदबाजी की है वहीं स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उन्होंने औसतन 2.4 ओवर प्रति मैच डाले थे. उन्होंने भारत और यूएई दौरे पर तीन बार दस ओवर का कोटा भी पूरा किया.