logo-image

IPL 2018: आईपीएल के साथ अगले 3 साल तक बना रहेगा फ्यूचर ग्रुप

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले तीन साल तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्यूचर ग्रुप के साथ अपनी आधिकारिक साझेदारी को जारी रखेगा।

Updated on: 02 Apr 2018, 12:01 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह अगले तीन साल तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फ्यूचर ग्रुप के साथ अपनी आधिकारिक साझेदारी को जारी रखेगा।

इस मामले पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम फ्यूचर ग्रुप को आईपीएल के साझेदार के रूप में पाकर बेहद खुश हैं। यह साझेदारी अगले तीन साल तक बनी रहेगी। वे एक साल की साझेदारी के बाद वापस आए हैं।'

फ्यूचर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोरी बियानी ने कहा, 'भारत जैसे देशों में क्रिकेट के खेल में पूरे देश को एकजुट करने की क्षमता है। आईपीएल जैसा टूर्नामेंट क्रिकेट के एक बड़े मेले की तरह है, जिसमें हजारों प्रशंसक एक-दूसरे से जुड़ते हैं। हमारे लिए अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए आईपीएल के साथ साझेदारी एक अच्छा मौका है। आईपीएल के साथ एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद है।'

और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम

आईपीएल के 11वें संस्करण की शुरुआत सात अप्रैल से हो रही है।

और पढ़ें: IPL 2018: तीसरी बार खिताब जीतने की तैयारी में कोलकाता नाइट राइडर्स