logo-image

BCCI ने कुंबले को ऐसे दी बधाई कि भड़क गए 'जम्बो' को फैन्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान अनिल कुंबले मंगलवार को 47 वर्ष के हो गए। 'जंबो' के नाम से लोकप्रिय कुंबले को 'टीम मैन' माना जाता था।भारत के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिया है।

Updated on: 17 Oct 2017, 06:03 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान अनिल कुंबले मंगलवार को 47 वर्ष के हो गए। 'जंबो' के नाम से लोकप्रिय कुंबले को 'टीम मैन' माना जाता था।भारत के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिया है।

जन्मदिन के अवसर पर कई बड़ी लोगे ने सोशल मीडिया पर कुंबले को बधाइ दी। कुंबले को जन्मदिन के अवसर पर बीसीसीआई ने भी बधाई दी लेकिन बोर्ड के बधाई देने की भाषा को लेकर ट्विटर पर कुंबले के फैंस भड़क गए।

दरअसल बीसीसीआई ने बधाई देते हुए लिखा, 'टीम इंडिया का एक पूर्व गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई'

इस ट्वीट के बाद कुंबले ने तो बोर्ड को इस बधाई का शुक्रिया अदा कर दिया लेकिन उनके फैंस बीसीसीआई से नाराज होगए। नाराज फैन्स के ट्वीट को देखते हुए बाद में बोर्ड को वह ट्वीट डिलीट करके एक नई ट्वीट करनी पड़ी।

नए ट्वीट में बीसीसीआई ने उन्हें पूर्व कप्तान और लेजेंड कहके संबोधित किया गया।