logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत के बल्लेबाज़ों को मुस्तफिजुर रहमान से बच कर रहने की जरुरत, देखें रिकॉर्ड

भारतीय टीम के खिलाफ मुस्तफिजुर ने अपने डेब्यू मैच में 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरे मैच में 43 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

Updated on: 14 Jun 2017, 11:44 AM

नई दिल्ली:

अपने पहले मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ जिस कदर अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाया था उसे टीम इंडिया शायद ही भूली हो। भारतीय टीम के खिलाफ मुस्तफिजुर ने अपने डेब्यू मैच में 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं दूसरे मैच में 43 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

2015 विश्वकप के बाद बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया गई थी। जहां भारतीय गेंदबाज़ो के खासा दिक्क्त का सामना करना पड़ा था।

भारत और बांग्लादेश के बीच 15 जून को सेमीफाइनल खेला जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान से भारतीय टीम के बल्लेबाज़ो को सभल कर खेलने की जरुरत है।