logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: ICC रैंकिंग की बादशाहत नहीं मैच में परफॉर्मेंस आपको आगे ले जाती है

शीर्ष रैंकिंग वाली दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

Updated on: 12 Jun 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। यहां कुछ भी संभव है। क्रिकेट में आपकी रैंकिंग जीत की गैरेंटी नहीं होती। यकीन नहीं आता तो चैंपियंस ट्रॉफी को ही देख लीजिए।

शीर्ष रैंकिंग वाली दो टीमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दोनों की रैंकिंग 1 और 2 है जबकि तीसरे नंबर की भारत और चौथी रैंकिंग वाली इंग्लैंड सेमीफाइनल पहुंच गई है।

छठवीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। साथ ही सातवीं और आठवीं रैंकिंग वाली टीमों, पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक का सेमीफाइनल खेलना भी तय है।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: राफेल नडाल ने स्टान वावरिंका को फाइनल में हराकर जीता 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब

इन आकड़ो को देख कर लगता है कि क्रिकेट में किसी भी टीम की रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती बल्कि महत्वपुर्ण यह है कि आप जिस दिन मैच हो उस दिन कैसा खेलते हैं।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक से बढ़कर एक प्लेयर है लेकिन मैदान का पर जंग जब होती है तो कागज पर किसकी बादशाहत है मायने नहीं रखता।

 (चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)