logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मोहम्मद शमी-रविचंद्रन अश्विन खेले तो कोहली के सेना की जीत पक्की !

मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 19 .54 में 11 विकेट लिए हैं।

Updated on: 11 Jun 2017, 07:54 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे अहम मुकाबला रविवार को ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमिफाइनल में पहुंच जाएगी जबति हारने वाली टीम टुर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाना है तो उसे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ रणनिती में बदलाव लाना होगा। उसे उन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देना होगा जिनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। ऐसे ही 2 खिलाड़ी है मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शुरुआती मैचों में बाहर बैठे थे। मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में 19 .54 में 11 विकेट लिए हैं। ऐसे में उन्हें इस महत्वपुर्ण मैच में टीम में वापस लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी: विराट कोहली ने दिए संकेत, अश्विन को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका

रविचंद्रन अश्विन का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने बांए हाथ के बल्लेबाज़ों के खिलाफ 24.23 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम में टॉप आर्डर में 3 बल्लेबाज़ दांए हाथ के हैं।

ऐसे में अगर भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों को जगह मिलती है तो भारत को इस मैच में एडवांटेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: कोहली-डीविलियर्स के साथ लिया सेल्फी तो लोगों ने कर दिया ट्रोल