logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: तो भारत-पाकिस्तान में होगा एक बार फिर मुकाबला !

टीम इंडिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 12 Jun 2017, 07:06 AM

नई दिल्ली:

पहले कसी हुई गेंदबाजी और फिर शिखर धवन (78) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 76) के बल्ले की धमक की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत के इस जीत के साथ अब क्रिकेट फैन्स को एक बार फिर बारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

सोमवार को पाकिस्तान श्रीलंका के बीच मैच है। यह मैच भी दोनों टीमों के लिए करों या मरो का है। जो जीतेगा सोमीफाइनल में पहुंचेगा। अगर पाकिस्तान जीतता है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला होस्ट इंग्लैंड से होगा।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: राफेल नडाल ने स्टान वावरिंका को फाइनल में हराकर जीता 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब

ऐसे में अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान इंग्लैंड को और भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो फिर एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर आउट.. अक्षय कुमार की कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा और एक मैसेज दे रही है फिल्म