logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: नंबर 1 गेंदबाज़ कगीसो रबाडा और नंबर 2 इमरान ताहिर से होगा भारतीय बल्लेबाज़ों का सामना

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का नॉक-आउट मैच होगा।

Updated on: 11 Jun 2017, 01:19 PM

नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का नॉक-आउट मैच होगा। इस मै में जीतने वाली टीम सेमिफाइनल में पहुंचेगी तो हारने वाली टीम स्वदेश रवाना हो जाएगी। भारत और साउथ अफ्रीका अब तक 3 बार आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ी है। तीनों ही मौकों पर जीत भारत की ही हुई है।

कगीसो रबाडा रैंकिंग में नंबर एक पर हैं और इमरान ताहिर नंबर 2 पर। रबाडा जिस तरह नई बॉल से घातक साबित होते हैं पुरानी गेंद पर ताहिर कहर ढाते हैं।

कगीसो रबाडा ने अब तक कुल 39 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 65 विकेट झटके हैं। उन्होंने इस दौरान काफी किफायती गेंदबाज़ी की है। रवाडा का बॉलिंग औसत 5.15 की है। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट है।

और पढ़ें: IIT JEE Advanced 2017: सर्वेश मेहताणी ने पूरे भारत में किया टॉप, यहां करें चेक

इमरान ताहिर ने अब तक 77 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 131 विकेट लिए हैं। 45 रन देकर 7 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। गेंदबाज़ी का औसत 4.64 का शानदार रहा है। इन दोनों गेंदबाज से भारत के बल्लेबाज़ों को संभलने की जरुरत होगी।

 और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: कोहली हो या धोनी अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड परेशान करने वाला है