logo-image

CWG 2018: टेबल टेनिस में मानिका बत्रा ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, यिहान झोउ को दी मात

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने यहां जारी राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को महिलाओं की एकल वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 12 Apr 2018, 06:18 PM

गोल्ड कोस्ट:

भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने यहां जारी राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को महिलाओं की एकल वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मानिका बत्रा ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर की यिहान झोउ को पांच गेमों तक चले कड़े मुकाबले में मात दी।

बत्रा ने पहले तीन गेमों में आक्रामक खेल दिखाते हुए 11-5, 11-6, 11-2 से जीत दर्ज की। चौथे गेम में सिंगापुर की खिलाड़ी ने वापसी की और शानदार खेल दिखाते हुए गेम को 11-6 से अपने नाम किया।

पांचवें गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबले देखने को मिला लेकिन बत्रा ने संयम भरा खेल दिखाते हुए 11-9 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे।

और पढ़ेंः CWG 2018: डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया ने जीता सिल्वर, नवजीत को मिला ब्रॉन्ज मेडल