logo-image

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों का तांडव, CAF कैंप के पास यात्री बस फूंकी

विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2018) के दौरान नक्‍सलियों (Naxalites) ने खूब तांडव मचाया. करीब 10 जवानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Updated on: 16 Jan 2019, 12:18 PM

रायपुर:

विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2018) के दौरान नक्‍सलियों (Naxalites) ने खूब तांडव मचाया. करीब 10 जवानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. राज्‍य में सरकार बदलने के बावजूद नक्‍सलियों का तांडव जारी है. बुधवार को कासोली सीएएफ (Chhattisgarh Armed Force) कैंप से एक किलोमीटर की दूरी पर नक्‍सलियों ने एक यात्री बस को आ लगा दी और फरार हो गए. यह बस ज़िला पंचायत सदस्य चैतराम अटामि की बताई जा रही है. वारदात की सूचना के बाद गीदम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ेंः 25 मई 2013 की वो दुपहरी जब कांग्रेस के 35 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खून से लाल हो गई झीरम

बड़े नक्सली हमले

  • 14 नवंबर 2018 बीजापुर घाटी में बीएसएफ के 4, डीआरजी के एक जवान सहित एक नागरिक घायल• 13 मार्च 2018:सुकमा में लैंडमाइन ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, 25 घायल
  • 11 मार्च 2017: सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमला, 11 सीआरपीएफ जवान शहीद.
  • 11 मार्च 2014: टाहकवाड़ा में सीआरपीएफ पर नक्सली हमला, 16 जवान शहीद.
  • जुलाई 2007: छत्तीसगढ़ के एर्राबोर अंतर्गत उरपलमेटा एम्बुश में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए.

यह भी पढ़ेंः बिहार में नक्‍सलियों ने खेला खूनी खेल, मुखबिरी की शक में दो को मौत के घाट उतारा

  • अगस्त 2007: छत्तीसगढ़ के तारमेटला में मुठभेड़ में थानेदार सहित 12 जवान शहीद हुए.
  • 1 दिसंबर 2014: सुकमा में सीआरपीएफ की 233 बटालियन पर हमला, 13 जवानों शहीद.
  • 12 जुलाई 2009: राजनांदगांव के एम्बुश नक्सलियों के हमले में 29 जवान हुए थे शहीद.
  • 6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा ताड़मेटला में सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हुए.
  • सितम्बर 2005: बीजापुर स्थित गंगालूर रोड पर एंटी-लैंडमाइन वाहन पर ब्लास्ट, 23 जवान शहीद.

बता दें सितंबर 2017 से 2018 के बीच नक्‍सलियों के 65 लड़ाके ढेर हुए हैं. मारे गए इन नक्सलियों में आयाम क्रांति, डोडी, बुधराम ओयाम, रुकनी, जैनी, ओयाम कामा, हिरदो भिमाल, वजाम हिड़मे, इसके अलावासोढ़ी सीताल, सोढ़ी लखपाल, उइके माड़ा, नुप्पो मुत्तल, दरभा डिविजनल के उधम सिंह, मरकाम सुकराम, ज्योति सहित अन्य हैं.