logo-image

Stock Market में तेजी, सेंसेक्‍स 197 अंक चढ़कर बंद हुआ

Stock Market Update : रुपए में शानदार रिकवरी और अच्‍छे ग्‍लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़कर बंद हुआ.

Updated on: 16 Nov 2018, 04:41 PM

मुंबई:

Stock Market Update : रुपए में शानदार रिकवरी और अच्‍छे ग्‍लोबल संकेतों के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़कर बंद हुआ. आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 197 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 35,457 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 10,682 के स्तर पर बंद हुआ है. आज रुपए में भी 18 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 71.80 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ.

और पढ़ें : 5 साल में तैयार हो जाएगा 1 लाख रुपए का फंड, ये है फॉर्म्युला

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 138.16 अंकों की तेजी के साथ 35,398.70 पर खुला और 196.62 अंकों या 0.56 फीसदी तेजी के साथ 35,457.16 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,545.85 के ऊपरी स्तर और 35,324.37 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 5.33 अंकों की तेजी के साथ 14,997.81 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 62.16 अंकों की गिरावट के साथ 14,485.88 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.3 अंकों की तेजी के साथ 10,644.00 पर खुला और 65.50 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 10,682.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,695.15 के ऊपरी और 10,631.15 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार (6.27 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), ऊर्जा (1.47 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.51 फीसदी) और वित्त (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द चुकाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (1.59 फीसदी), तेल और गैस (0.50 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.44 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.40 फीसदी) और औद्योगिक (0.28 फीसदी).