logo-image

Share Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार में बढ़त कायम, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान में

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त हासिल की जबकि निफ्टी 90 अंको की बढ़त के साथ कामकाज करता दिखा.

Updated on: 12 Mar 2019, 10:23 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भी देखने को मिली.सुबह 9.51 पर प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 333 अंकों की तेजी के साथ 37,382 पर और निफ्टी (Nifty) 94 अंकों की तेजी के साथ 11, 262 पर कामकाज कर रहा है. NSE की वेबसाइट पर 41 शेयर बढ़त के साथ और केवल 8 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. अच्छे वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू बाजार में मेटल, ऑयल और गैस, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल के दामों में फिर आया उछाल, डीजल में मिली राहत, जानें आज का नया रेट

BSE पर टॉप गेनर की लिस्ट में MANPASAND, BOMDYEING, TATASTEEL, PPIBREALEST शामिल हैं जबकि IBULISL,HDFCLIFE,SUZLON,LEMONTREE शामिल हैं. जबकि HINDPETRO, POWERGRID, LT, ICICIBANK, HINDALCO शामिल हैं. बता दें कि सोमवार को चुनाव की तारीखों के आने के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ा उछाल देखने को मिला था. यही बढ़त आज मंगलवार को भी जारी रही.