logo-image

पेट्रोल के दाम में 16 से 14 पैसे की कटौती, डीजल 10 पैसे सस्ता

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती जारी रही और डीजल के भाव में दो दिनों के विराम के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई.

Updated on: 04 Feb 2019, 12:46 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल के दाम में सोमवार को लगातार पांचवें दिन कटौती जारी रही और डीजल के भाव में दो दिनों के विराम के बाद फिर गिरावट दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे, कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैस प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, डीजल के भाव फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 10 पैसे और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं. 

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.59 रुपये, 72.70 रुपये, 76.22 रुपये और 73.27 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.61 रुपये, 67.39 रुपये, 68.70 रुपये और 69.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

इससे पहले पेट्रोल के दाम रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे, जबकि चेन्नई में 11 पैस प्रति लीटर घटाए गए थे. जबकि डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.74 रुपये, 72.84 रुपये, 76.37 रुपये और 73.43 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव लगातार दूसरे दिन क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.

और पढ़ें- Forex Market: डॉलर के मुकाबले रुपया 48 पैसे कमजोर, जाने पिछले हफ्ते क्या था हाल?

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में ब्रेंट क्रूड के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी रही, जिसके बाद आगे फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की संभावना दिख रही है. ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी वायदा सौदे का भाव शुक्रवार को 62.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

IANS इनपुट्स के साथ...