logo-image

मजबूती के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

शेयर बाजार में इन दिनों  मजबूती देखने को मिल रही है. बुधवार (26 जुलाई) को बढ़त के साथ बाजार खुले हैं. सेंसेक्स 79.01 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 66,434.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Updated on: 26 Jul 2023, 01:11 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार में इन दिनों  मजबूती देखने को मिल रही है. बुधवार (26 जुलाई) को बढ़त के साथ बाजार खुले हैं. सेंसेक्स 79.01 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 66,434.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं, निफ्टी 45.55 अंक यानी 0.23% की उछाल के साथ 19,726.05 के स्तर पर है. हालांकि, प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 317.18 अंक यानी 0.48% के टूट के साथ 66,038.53 के स्तर पर कारोबार किया. जबकि निफ्टी 123.40 अंक की गिरावट के साथ 19,557.20 के स्तर पर कारोबार किया था.  वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल सकती है. आज  गिफ्ट निफ्टी 189 अंकों की बढ़त के साथ 19,880 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.

आज दुनिया की निगाहें फेडरल रिजर्व  के ब्याज दर के फैसले पर होंगी. फेड ब्याज दर को 25 आधार अंक बढ़ाकर 5.25-5.5 फीसदी के दायरे में पहुंच सकता है.  इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार भी मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे, अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स और नेस्डेक और S&P 500 सूचकांक 0.6 फीसदी तक चढ़ गए.

वैश्विक शेयर बाजार में मिला जुला असर

हालांकि, एशिया-प्रशांत बाजार शुरुआती कारोबार में मिला-जुला कारोबार करते दिखे. निक्की  225, टॉपिक्स कोसिपी  इंडेक्स 0.5 फीसदी तक गिर गए. कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद मामूली गिरावट आई. ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 83 डॉलर प्रति बैरल और 79 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रही.

मंगलवार को सपाट रहा बाजार

सेंसेक्स 500 अंकों के साथ 66,434.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं, निफ्टी 45.55 अंक यानी 0.23% की उछाल के साथ 19,726.05 के स्तर पर है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार सामान्य स्तर पर बंद हुए. 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 29.07 अंक की मामूली गिरावट के साथ 66,355.71 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली थी.