logo-image

जेट ईंधन की कीमतें 15 फीसदी घटीं, एयरलाइंस के शेयर चढ़े

भारतीय विमानन उद्योग को राहत देते हुए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार जेट ईंधन की कीमतों में करीब 15 फीसदी की कटौती कर दी.

Updated on: 01 Jan 2019, 08:49 PM

नई दिल्ली:

भारतीय विमानन उद्योग को राहत देते हुए सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार जेट ईंधन की कीमतों में करीब 15 फीसदी की कटौती कर दी. एविएशन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) में यह लगातार दूसरी बार कटौती की गई है. इससे पहले दिसंबर में इसमें 10 फीसदी की कमी की गई थी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, नवीनतम कटौती के बाद एटीएफ की कीमत दिल्ली में 58,060.97 रुपये प्रति किलोलीटर (एक किलोलीटर में हजार लीटर) हो गई है, जो कि दिसंबर की कीमत 68,050.97 रुपये की तुलना में 14.7 फीसदी कम है.

पिछले दो महीनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच कीमतों में भारी कटौती की गई है. हालांकि, आने वाले महीनों में प्रवृत्ति बदल सकती है, क्योंकि ओपेक और गैर-ओपेक देशों द्वारा उत्पादन में कटौती का फैसला किया गया है, जो मंगलवार से लागू हो जाएगा.

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एटीएफ कीमतें घटकर क्रमश: 63,556.18 रुपये, 58,017.33 रुपये और 59,021.48 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई हैं. कोलकाता में मासिक आधार पर कीमतों में 13.4 फीसदी, जबकि मुंबई और चेन्नई में 14.7 फीसदी कमी आई है.