logo-image

Gold Silver Technical Analysis 20th Jan 2020: इंट्राडे में MCX पर 40,200 रुपये तक जा सकता है सोना, जानिए आज की रणनीति

Gold Silver Technical Analysis 20th Jan 2020: आज के कारोबार में चार्ट पर सोने-चांदी में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न और हायर टॉप हायर बॉटम बन रहा है.

Updated on: 20 Jan 2020, 03:31 PM

highlights

  • इंट्राडे में सोने में सपोर्ट लेवल 39,600 रुपये-39,700 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 40,200 रुपये–40,300 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी में सपोर्ट लेवल 46,300 रुपये-46,400 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,100 रुपये–47,200 रुपये: एंजेल ब्रोकिंग
  • चांदी में 47,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,600 रुपये–46,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करें: एंजेल ब्रोकिंग

नई दिल्ली:

Gold Silver Technical Analysis 20th Jan 2020: एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक एक घंटे के टेक्निकल प्राइस चार्ट (price chart) पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Candlestick) बन रहा है. चार्ट पर सोने में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है जो कि तेजी की ओर दर्शा रहा है.

यह भी पढ़ें: विदेशी बाजार में कच्चे तेल का दाम 10 दिन की ऊंचाई पर पहुंचा, जानें क्या है वजह

उनका कहना है कि 'हायर टॉप हायर बॉटम' का मतलब यह है कि सोने का भाव नया हाई तो बना रहा है लेकिन पुराने लो को नहीं तोड़ रहा है. सोने का RSI भी मजबूती की संभावना को प्रबल कर रहा है. सोने का भाव 50 दिन के Exponential Moving Average (EMA) के ऊपर कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Davos 2020: विश्व आर्थिक मंच की बैठक को लेकर दावोस तैयार, लड़ाकू विमानों की निगरानी में है शहर

सोने में तेजी के संकेत: अनुज गुप्ता
अनुज गुप्ता के मुताबिक इंट्राडे में सोने में सपोर्ट लेवल 39,600 रुपये-39,700 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 40,200 रुपये–40,300 रुपये है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर सोना फरवरी वायदा में 40,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 39,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके फायदा उठाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 39,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: सरकारी आंकड़ों की कलई खोलता है वैकल्पिक सर्वे

चांदी में खरीदारी से फायदा
अनुज गुप्ता का कहना है कि एक घंटे के प्राइस चार्ट (Price Chart) पर चांदी में हायर टॉप हायर बॉटम (Higher Top Higher Bottom) बन रहा है. अनुज का कहना है कि चांदी में RSI भी तेजी की ही ओर इशारा कर रही है. चांदी में आज के लिए सपोर्ट लेवल 46,300 रुपये-46,400 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 47,100 रुपये–47,200 रुपये है.

चांदी में खरीदारी का मौका
अनुज का कहना है कि MCX पर चांदी मार्च वायदा में 47,300 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 46,600 रुपये–46,700 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी मार्च वायदा के इस सौदे के लिए 46,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: क्या होती है हलवा रस्म और क्यों है महत्वपूर्ण, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)