logo-image

टाटा के इस शेयर को खरदीने की मची लूट, 641 रुपये चढ़ा भाव

घाटे से मुनाफे में आई टाटा की इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखा गया. शेयर खरीदने के लिए लूट मच गई. शेयर का रेट 641 रुपये पहुंच गया. टाटा मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की पहली की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 3, 300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Updated on: 25 Jul 2023, 08:10 PM

नई दिल्ली:

घाटे से मुनाफे में आई टाटा की इस कंपनी के शेयर में भारी उछाल देखा गया. शेयर खरीदने के लिए लूट मच गई. शेयर का रेट 641 रुपये पहुंच गया. टाटा मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की पहली की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 3, 300.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी. कंपनी को पिछले साल इस समय 4. 950. 97 करोड़ का शुद्ध नुकसान भी हुआ था. हालांकि, इस बार कंपनी को 3 हजार करोड़ से अधिक शुद्ध लाभ हुआ है. यानी कंपनी के रेवन्यू में 42 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी को शुद्ध लाभ होने से कंपनी प्रबंधन भी गदगद है. 

कंपनी ने जानकारी दी कि समीक्षा के दौरान तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 1, 01,528,49 करोड़ करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 71, 227.76 करोड़ रुपये था. कंपनी के शेयर आज करीब 2 फीसदी तक चढ़कर 641.80 रुपये तक पहुंच गए. पिछले पांच दिन में यह शेयर 4.54% चढ़ा है. इस साल YTD में टाटा मोटर्स के शेयरों ने 62.56% का रिटर्न दिया है. जो पिछले पांच साल में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं. इस दौरान शेयर 139.34% चढ़ा है.

42 फीसदी रेवन्यू का उछाल

30 जून को खत्म हुई तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 42.1% बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया.  पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 71,934 रुपए था. जबकि इस साल पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 42 फीसदी अधिक हो गई. कंपनी के शेयरों में अच्छी उछाल देखने को मिली है. 

शुरुआत से बेहतर प्रदर्शन की वजह से टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल
टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2024 की शुरुआत बेहतर परफॉर्मेंस के साथ हुई है. सभी ऑटोमोटिव सेगमेंट में उछाल देखा गया उम्मीद है कि आगे की तिमाहियों में भी कंपनी शानदार प्रर्दशन करेगी.