logo-image

Flipkart को बड़ा झटका, 2 साल में 5 अरब डॉलर घटी मार्केट वैल्यू, जानें वजह

Flipkart को बड़ा झटका, 2 साल में 5 अरब डॉलर घटी मार्केट वैल्यू, जानें वजह

Updated on: 17 Mar 2024, 07:26 PM

नई दिल्ली:

Flipkart Market Value Decline:  ई कॉमर्स की नामचीन कंपनी फ्लिपकार्ट को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की मार्केट वैल्यू पिछले 2 साल में करीब 41 हजार करोड़ रुपये यानी 5 अरब डॉलर कम हो गई है. जनवरी, 2022 से जनवरी, 2024 के बीच मार्केट वैल्यू घटी है. फ्लिपकार्ट की पैरेंट कंपनी वॉलमार्ट की इक्विटी ट्रांजेक्शंस से यह जानकारी सामने आई है. फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू में आई गिरावट कंपनी की फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) को अलग कंपनी बनाने के चलते आई है.

फोनपे हटाने के चलते मार्केट वैल्यू में आई कमी 
वालमार्ट की ओर से इक्विटी ट्रांजेक्शंस में किए गए बदलाव से मिली जानकारी में बताया गया कि फ्लिपकार्ट का वैल्युएशन 31 जनवरी, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में 40 अरब डॉलर था, जो 31 जनवरी, 2024 को घटकर 35 अरब डॉलर रह गया. यह कमी फोनपे को फ्लिपकार्ट से हटाने के चलते आई है. हालांकि, सूत्रों ने दावा किया है कि फिलहाल फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू लगभग 40 अरब डॉलर है.

2023 में फ्लिपकार्ट से अलग हुई फोन पे 

वित्त वर्ष 2024 में अमेरिकी खुदरा दिग्गज ने 3.5 बिलियन डॉलर का भुगतान करके अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 85 प्रतिशत कर दी, जो कि फ्लिपकार्ट के उद्यम मूल्यांकन को 35 बिलियन डॉलर को दर्शाता है. "वित्त वर्ष 2024 के दौरान, कंपनी ने कुछ फ्लिपकार्ट गैर-नियंत्रित ब्याज धारकों से शेयर हासिल करने और PhonePe के पूर्व गैर-नियंत्रित ब्याज धारकों की देनदारी का निपटान करने के लिए 3.5 बिलियन डॉलर का भुगतान किया. 31 जनवरी, 2023 तक फ्लिपकार्ट पर कंपनी का स्वामित्व लगभग 75 प्रतिशत से बढ़ गया. वॉलमार्ट ने कहा, 31 जनवरी, 2024 तक लगभग 85 प्रतिशत है. हालांकि, फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट की रिपोर्ट के अनुसार दिखाए गए मूल्यांकन में कमी का विरोध किया और इसे कंपनी के मूल्यांकन में "उचित समायोजन" बताया. फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह आंकड़ा गलत है. PhonePe फ्लिपकार्ट से  2023 में अलग हुआ, जिससे फ्लिपकार्ट के मूल्यांकन में उचित समायोजन देखा गया."