logo-image

Petrol Diesel Prices Today: इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा समेत इन शहरों में महंगा हुआ तेल

Petrol Diesel Prices Today: देश के कई शहरों में शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. हालांकि दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं.

Updated on: 25 Nov 2023, 10:29 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
  • देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
  • चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices Today: देश के प्रमुख चार महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई) को छोड़कर ज्यादातर शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है. शनिवार को भी नोएडा, लखनऊ समेत कई शहरों में तेल के दाम बदल गए. इस बीच वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. शनिवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. डब्ल्यूटीआई के दाम में जहां 2.02 फीसदी यानी 1.56 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.03 प्रतिशत यानी 0.84 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया. इसके बाद WTI क्रूट की कीमत 75.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 80.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Voting Live: राजस्थान में 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान, पोलिंग बूथ पर भारी भीड़

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

शनिवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 27 तो डीजल 26 पैसे महंगा हो गया. इसके बाद तेल का भाव यहां क्रमशः 96.92 और 90.28 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10-10 पैसे का इजाफा हुआ. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 60-59 पैसे चढ़कर 97.49 और 90.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 19-19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 100.03 और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

बोकारो में पेट्रोल-डीजल 22-22 पैसे चढ़कर 100.43 और 95.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 111.51 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 13 पैसे महंगा होकर 99.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान के दौसा में पेट्रोल 44 पैसे तो डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां तेल क्रमशः 109.56 और 94.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बीकानेर में पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 110.78 और डीजल 46 पैसे चढ़कर 95.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Telangana Election 2023: बीजेपी का मिशन तेलंगाना, पीएम मोदी की रैली समेत शाह और नड्डा भी करेंगे आज तूफानी प्रचार

यहां कम हुए तेल के दाम

यूपी के आगरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 31-31 पैसे की गिरावट हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.32 और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर हो गया. प्रयागराज में पेट्रोल 34 पैसे गिरकर 97.12 तो डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 90.31 रुपये प्रति लीटर हो गया. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल-डीजल 6-4 पैसे गिरकर क्रमशः 111.73 और 99.48 रुपये प्रति लीटर पर गया है.

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24