logo-image

GDP Data For 2023-24: क्या रहेगी देश की वार्षिक GDP ग्रोथ? सरकार ने जारी किया एडवांस एस्टीमेट का आंकड़ा

GDP Data For 2023-24: केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जीडीपी के एडवांस एस्टीमेट का आंकड़ा सामने रखा है. इसमें 2023-24 में देश की  जीडीपी 171.79 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है.

Updated on: 11 Jan 2024, 05:16 PM

नई दिल्ली:

GDP Data For 2023-24: वित्त वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिलेगी. देश की अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी के दर से विकास की ओर बढ़ेगी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने वार्षिक जीडीपी ग्रोथ का पहला अनुमान सामने रखा है. सीएसओ के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष में देश का सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी 7 फीसदी तक रह सकता है. इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी तक रही.  केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जीडीपी के एडवांस एस्टीमेट का आंकड़ा सामने रखा है. इसमें 2023-24 में देश की  जीडीपी 171.79 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है. ये 2022-23 में 160.66 लाख करोड़ रुपये रही थी. मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी में 7.3 फीसदी का ग्रोथ रेट देखने को मिल सकता है.   

एक फरवरी 2024 को मोदी सरकार लोकसभा चुनावों से पहले अंतरिम बजट सामने लेकर आएगी. इसमें वोट ऑन अंकाउंट को पारित किया गया. सांख्यिकी मंत्रालय के जीडीपी के इन आंकड़ों का उपयोग सरकार को अंतरिम बजट पेश करने के दौरान बेस के तौर पर मदद करने में सहायता मिलेगी. इसी तरह कृषि क्षेत्र का ग्रोथ रेट सरकार की चिंता को बढ़ा देने वाला है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत देशभर में भूकंप के झटके, 6.3 की मापी गई तीव्रता

जीडीपी के पूर्वानुमान आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र का ग्रोथ रेट 10.7 फीसदी तक जा सकता है. ये बीते साल 10 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन भी शानदार रहने वाला है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की विकास दर 6.5 फीसदी तक रहने वाली है. यह बीते साल 1.3 फीसदी तक रहा था. कृषि क्षेत्र के विकास दर की बात रें तो यह 1.8 फीसदी रहने का अनुमान है. यह बीते वर्ष 4 फीसदी तक रहा. माइनिंग और क्वैरिंग 2023-24 में ये 8.1 फीसदी तक रहा. वहीं 2022-23 में ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी रहा था. इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर सप्लाई और दूसरे यूटिलिटी का ग्रोथे रेट 8.3 फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं इससे पहले वर्ष में 9 फीसदी रहा था. 

वहीं अन्य सेक्टरों में ट्रेड होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन, ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े सर्विसेज मौजूदा वित्त वर्ष में 6.3 फीसदी के दर से विकास करेगा. इसका 2022-23 में 14 फीसदी के दर से विकास किया था. फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज 8.9 फीसदी के दर से विकास करने का अनुमान है. ये 2022-23 में 7.1 फीसदी तक थी. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,डिफेंस और दूसरे सर्विसेज 7.7 फीसदी के दर से विकास करेगा, जबकि 2022-23 में 7.2 फीसदी विकास दर रहा था.