logo-image

Budget 2020 Railway Live Updates : खर्च कम करने, सुविधाएं बढ़ाने पर होगा जोर

रेलवे को घाटे से उबारने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए देश भर में सात हजार किलोमीटर ओर रेलवे विद्युतीकरण बजट में घोषणा जा सकती है.

Updated on: 01 Feb 2020, 09:14 AM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. इसमें रेलवे को घाटे से उबारने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए देश भर में सात हजार किलोमीटर और रेलवे विद्युतीकरण बजट में घोषणा जा सकती है. विद्युतीकरण होने से जहां विदेशों से आयात किए जाने वाले कच्चे तेल पर होने वाला खर्च कम होगा, वहीं ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. इससे जहां यात्रियों को फायदा होगा, वहीं रेल खर्च में भी कमी आएगी. पिछले केंद्रीय बजट 2019-20 में रेलवे के लिए 1.6 लाख करोड़ पूंजीगत खर्च का ऐलान किया गया था.

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

रेल मंत्री पीयूष गोयल चाहते हैं कि सन 2024 तक सभी ट्रेनें विद्युतीकृत इंजन से दौड़े. देशभर में बिछी 67368 लाइन में से पिछले साल 35488 किमी किया जा चुका है, जबकि 31 मार्च 2020 तक 41488 के करीब करना है.

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

मौजूदा समय की बात करें तो रेलवे में करीब 6 हजार डीजल इंजन हैं, जबकि विद्युतीकरण वाले रेल इंजन 5500 हैं. रेलवे बिजली उत्पादन अपने स्तर पर होने के कारण खर्च कम हो रहा है, जबकि एक डीजल इंजन एक किमी में 5 लीटर डीजल की खपत करता है. इसी को ध्यान में रखते अब रेलवे का जोर विद्युतीकरण पर है. 

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

2030 तक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत होगी. इसमें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के इस्तेमाल का आह्वान किया है. इस साल से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना भी लॉन्च होगी.

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

बजट में निर्भया कोष के लिए भी 267.64 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. 

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

2018-19 में रेल का बजट आवंटन 55,088 करोड़ रुपये का था, जबकि पूंजीगत खर्च के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया था.

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

रेलवे के लिए बजट 2019-20 में 65,837 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था. इसमें पूंजीगत खर्च के लिए 1.60 लाख करोड़ का प्रस्ताव किया गया था.