logo-image

पीएम को सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखी चिट्ठी, रतन टाटा के खिलाफ जांच की मांग

स्वामी ने पीएम को चिट्ठी लिखकर रतन टाटा के खिलाफ एसआईटी जांच कराने की मांग की है।

Updated on: 28 Oct 2016, 11:55 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रतन टाटा के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है। स्वामी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर रतन टाटा के ख़िलाफ़ एसआईटी जांच की मांग की है।

उनका आरोप है कि एयर एशिया विस्तारा डील में गड़बड़ी हुई है इसलिए प्रधानमंत्री एसआईटी का गठन कर इस डील की जांच कराएं। उन्होंने कहा कि डील के दौरान क़ानून का उल्लंघन हुआ है इसलिए मामले में जांच जरूरी है। स्वामी ने सायरस मिस्त्री का हवाला देते हुए कहा है कि मिस्त्री भी रतन टाटा पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं। 

टाटा संस का कहना है कि पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने बोर्ड के सदस्यों का भरोसा खो दिया था, इसीलिए उन्हें हटाया गया। ग्रुप ने कहा कि सायरस मिस्त्री ने ग्रुप की छवि को कर्मचारियों की नजर में भी गिराने की कोशिश की। उनके लीक हुए बयान में लगाए गए आरोप निराधार हैं। इन आरोपों पर सार्वजनिक बहस में उलझना टाटा संस की गरिमा के ख़िलाफ़ है।