logo-image

21 जुलाई को होगी जीएसटी परिषद की अगली बैठक

केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 21 जुलाई होगी। यह जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक होगी,

Updated on: 28 Jun 2018, 11:53 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 21 जुलाई होगी। यह जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक होगी, जिसमें प्राकृतिक गैस और विमान ईंधन (एटीएफ) का जीएसटी के दायरे में लाने समेत कई मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

सरकार ने कहा कि 21 जुलाई को होने वाली बैठक से एक दिन पहले अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें बैठक की तैयारी की जाएगी।

स्वतंत्रता के बाद देश में सबसे बड़े कर सुधार के रूप में शुमार नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी पिछले साल एक जुलाई को लागू हुई थी, जिसे शनिवार को एक साल पूरा हो रहा है।

और पढ़ें: मुंबई में मौत की उड़ान, रिहायशी इलाके में बिल्डिंग के ऊपर गिरा चार्टर्ड प्लेन, पायलट समेत 5 लोगों की गई जान

और पढ़ें: कांग्रेस नेता संजय निरुपम में ने दिया विवादित बयान, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक और मोदी सरकार दोनों फर्जी