logo-image

..तो इसलिए शराब का का ऐड नहीं करते बिग बी, बताई ये वजह

मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ विज्ञापनों के भी शहंशाह है। बिग बी स्किन केयर, बेबी केयर से लेकर सॉफ्ट ड्रिंक्स तक कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन कर चुके हैं।

Updated on: 03 Jun 2018, 08:22 AM

मुंबई:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ विज्ञापनों के भी शहंशाह है। बिग बी बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे पर भी काफी लोकप्रिय है

अमिताभ बच्चन स्किन केयर, बेबी केयर से लेकर सॉफ्ट ड्रिंक्स तक कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन कर चुके हैं

इतने एड्स करने के बाद भी बिग बी ने धूम्रपान या शराब से संबंधित प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करने से हमेशा दूरी बनाये रखी

इस पर महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह शराब या धूम्रपान से संबंधित किसी उत्पाद का प्रचार इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि वह खुद भी इनका सेवन नहीं करते हैं।

यह पूछे जाने पर किसी खास ब्रांड का प्रचार वह किस आधार पर करते हैं तो उन्होंने कहा, 'अगर प्रोडक्ट को मैं पसंद करता हूं या इस्तेमाल करता हूं, तो मैं उसका प्रचार करूंगा। लेकिन, मैं शराब, धूम्रपान या पान बहार से संबंधित उत्पादों का प्रचार नहीं करता, जिनका मैं सेवन नहीं करता हूं।'

और पढ़ें: बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की रिकॉर्डिग शुरू की, शो में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

क्यूरियस क्रिएटिव अवार्ड्स में अमिताभ को भारत के विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया में योगदान देने के लिए मास्टर ऑफ क्रिएटिविटी अवार्ड से नवाजा गया।

यह अवार्ड मिलने पर अमिताभ ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसका हकदार हूं या नहीं, लेकिन विज्ञापन के क्षेत्र मैंने जो काम किया है, उसे पहचान मिलने पर शानदार महसूस कर रहा हूं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' और 'ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान' में नज़र आएंगे। 

वहीं छोटे पर्दे पर भी अमिताभ बच्चन का जादू चलने के लिए तैयार है। 

रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दस्तक देने के लिए तैयार है। केबीसी के दसवें सीजन की मेज़बानी हर बार की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करते हुए नज़र आएंगे

और पढ़ें: IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज़ खान ने कबूली सट्टेबाजी की बात, पिछले साल हारे करोड़ों रुपये

(इनपुट -आईएएनएस)